उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के चित्रकूट (Chitrakoot) में भीषण सड़क हादसा (Horrific Road Accident) हो गया। जहाँ तेज रफ्तार डंपर और सवारी ऑटो की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। उनकी हालत गंभीर होने के करण उन्हें प्रयागराज रेफर किया गया है। घटना से पूरे क्षेत्र में हडकंप मच गया। हादसा इतना भीषण था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ऑटो में चालक समेत कुल आठ लोग सवार थे। मृतकों में तीन शवों की पहचान कर ली गई है। इनमें 2 कन्नौज और 1 हमीरपुर का रहने वाला है। वहीं पुलिस दोनों मृतकों की पहचान कर रही है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। सुबह-सुबह हुए हादसे से चीख-पुकार मच गई। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से ऑटों में फंसे लोगों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल भेजा है।