
कर्नाटक (Karnataka) के चिकबल्लापुर में भीषण सड़क हादसा (Chikkaballapur Road Accident) हो गया। इस दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा गुरुवार सुबह 7.15 मिनट पर एनएच 44 पर चित्रावती ट्रैफिक पुलिस स्टेशन के ठीक सामने हुआ। इस घटना में 12 की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मरने वालों में 8 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं। एनएच 44 पर खड़े टैंकर में सामने से आ रही टाटा सूमो ने जोरदार टक्कर मार दी। टैंकर और सूमो की टक्कर के बाद घायलों को अस्पतालों में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, घने कोहरे के कारण कार चालक सड़क किनारे खड़े टैंकर को नहीं देख सका और उससे टकरा गया।