![1](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2023/03/1-11-696x497.jpg)
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलौदाबाजार जिले (Balodabazar District) में बुधवार (29 मार्च 2023) को भीषण सड़क हादसा हो गया। बरपाली (Barapali) के पास बारातियों को ले जा रही बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि 80 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जिसमें से 20 लोगों की हालत ज्यादा गंभीर बतायी जा रही है।
हादसे की जानकारी मिलते ही गिधौरी पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है। जिसमें एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। मृतक की पहचान बसंत कुमार साहू के रूप में हुई है। सभी घायलों का इलाज बिलाईगढ़, गिधौरी और कसडोल के सरकारी और निजी अस्पताल में चल रहा है, जबकि कुछ लोगों को रायपुर भी रेफर किया गया है।