![1](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2023/05/1-6-696x497.jpg)
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलौदा बाज़ार (baloda bazar) से एक दुखद ख़बर सामने आई है। बता दें कि बलौदा बाज़ार रायपुर हाइवे (Raipur Highway) पर भीषण सड़क हादसा हो गया है, जिसमे 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 20-25 लोग घायल भी हो गए हैं। बताया जा रहा है कि, यह दर्दनाक हादसा गोदा पुल पर हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग किसी पारिवारिक समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे। इसी बीच ट्रक की पिकअप वैन से टक्कर हो गई।
इस हादसे में 5 महिलाओं और 1 मासूम की मौत हो गई। पलारी पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के समय पिकअप में करीब एक दर्जन लोग सवार थे। दोनों वाहन गलत दिशा से आ रही थीं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बलौदा बाज़ार जिले के थाना पलारी क्षेत्र में गौड़ा पुलिया के पास बीती रात ट्रक और पिकअप की टक्कर में 6 लोगों की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस हादसे में मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद और घायलों को बेहतर इलाज की सुविधा मुहैया कराई जाए। हादसे में घायलों को बलौदा बाज़ार रिफर किया गया है।