
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के चंदौली (Chandauli) में एक भीषण सड़क हादसा (road accident) हो गया। यहां एक अनियंत्रित तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी, जिससे कार सवार 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, कार बिहार से वाराणसी की ओर जा रही थी। तभी यह घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के झांसी गांव के समीप नेशनल हाईवे 2 पर हुई। मौके पर पहुंची एनएचआई व पुलिस की टीम ने घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया। वहीं, कार में फंसे शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। एनएचआई ने दोनों वाहनों को सड़क से हटवाकर थाने भेज दिया है। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।