बिहार (Bihar) के सहरसा (Sarhasa) के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र (Bakhtiyarpur police station area) में आज सुबह (26 जून) भीषण सड़क हादसा हो गया। इस सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना सोमवार सुबह करीब 4 बजे की है। यह घटना बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के टेंगराहा मोड़ की है।
इस घटना से मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सभी लोग मधेपुरा जिले (Madhepura district) के शहजादपुर गांव (Shahzadpur Village) में एक तिलक समारोह में भाग लेकर वापस सहरसा जिले के सरडीहा गांव लौट रहे थेस, इसी दौरान बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के टेंगराहा गाँव के पास अज्ञात वाहन ने कार में टक्कर मार दी, जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा पलटी।