बिहार के पूर्णिया जिले में भीषण सड़क हादसा, 9 की मौत

बिहार (BIHAR) के पूर्णिया जिले (Purnia District) में एक भीषण सड़क हादसा (horrific road accident) हो गया। जहाँ एक स्कॉर्पियो कार (scorpio car) पानी भरे गड्ढे में गिर गई, जिससे उसमें सवार नौ लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो लोगों को जिंदा निकाला लिया गया है। यह घटना पूर्णिया जिले के बायसी अनुमंडल के अनगढ़ ओपी के कंजिया मिडिल स्कूल के पास की है। घटना के बाबत बायसी एसडीएम कुमारी तौसी ने बताया हादसे का शिकार हुए सभी लोग तिलक चढ़ाने के बाद रात को ही खपड़ा ताराबाड़ी से अपने गांव वापस किशनगंज जिला के नूनिया गाँव जा रहे थे। इसी दौरान ये भीषण सड़क हादसा हुआ। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।