
बिहार के पूर्णिया (Bihar’s Purnia) में भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल है। यह घटना सदर थाना के राष्ट्रीय राजमार्ग (NH 57) पर शीशा बाड़ी के पास की है। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अपनी गाड़ी में लेकर सदर अस्पताल पहुंचा। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि ट्रक में घुसने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए और दो सवार लोगों के गले कट गए, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।