बिहार में भीषण सड़क हादसा, 5 मरे

बिहार के कटिहार जिले (Katihar district of Bihar) में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया (A horrific road accident)। एक ऑटो और ट्रक में टक्कर हो गई, जिसमें 5 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि कई अन्य लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। कटिहार में यह सड़क दुर्घटना पोठिया थाना (Pothia Police Station) क्षेत्र के समेली खैरा बहियार के पास हुई।

बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में अनियंत्रित ऑटो और ट्रक में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई, जिसमें पूर्णिया से बैंड पार्टी में बजा कर लौट रहे 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हैं, जिन्हें पास के अस्पताल में ले जाया गया है। मामले की जानकारी मिलते ही पोठिया थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है तथा मामले की जाँच कर रही है।