बिहार के भोजपुर जिले में भीषण सड़क हादसा, 4 मरे

कल देर रात बिहार के भोजपुर जिले (Bhojpur district) चरपोखरी थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा (Severe road accident) हो गया। पिकअप वैन और ट्रक के बीच हुई टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। सभी मृतक एक बैंड पार्टी के सदस्य बताए जाते हैं, जो एक समारोह से लौट रहे थे। पुलिस के एक अधिकारी ने आज बताया कि कोरी गांव में एक समारोह में बैड बाजा बजाकर बैंड पार्टी के कई लोग एक पिकअप वैन पर सवार होकर वापस अपने गांव पवना लौट रहे थे।

पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। दुर्घटना में घायल लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। घायलों में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें पटना रेफर कर दिया गया है।