जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में भीषण सड़क हादसा, 7 की मौत

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बारामूला जिले (Baramulla District) के उरी इलाके (Uri Area) में बुधवार को भीषण सड़क हादसा (Horrific Road Accident) हो गया। जहाँ एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है और करीब आठ लोग घायल हो गए हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे गए। पुलिस को भी सूचना दी गई। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। अत्यधिक ठंड़ और बर्फबारी के कारण फिसलन भरी परिस्थितियों में बचाव अभियान चलाया गया। इस दौरान अफरा-तफरी की स्थिति देखी गयी। अस्पताल में चीख-पुकार मच गई।

जानकारी के मुताबिक, बुधवार दोपहर को उरी के बुजथलन ततमुल्ला क्षेत्र (Bujthalan Tatmulla Area) में एक गाड़ी सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी। कम से कम सात लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दुर्घटनास्थल पर तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि भारी बर्फबारी के कारण सड़क काफी फिसलन भरी हो गई है। घायलों को इलाज के लिए जीएमसी बारामूला ले जाया गया है।