बांग्लादेश में भीषण सड़क हादसा, 15 की मौत

बांग्लादेश (Bangladesh) से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। ट्रक और पिकअप (trucks and pickups) की बीच आमने-सामने जोरदार टक्टकर हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में अब तक 15 लोगों को मौत हो चुकी है, जबकि 11 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इस हादसे में 11 लोगों को मौके पर ही मौत हो गई थी।

यह घटना बुधवार को बांग्लादेश के सिलहट के दक्षिण सूरमा के नजीरबाजार इलाके में हुई। सुबह करीब 10 बजे ट्रक और पिकअप वैन की आमने-सामने टक्कर हो गई। मारने वालों की संख्या 15 हो गई है। पहले यह 11 थी। आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। वहीं, घायल हुए 11 लोगों में से कई की हालत गंभीर बनी हुई है।