
उत्तर-प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya of Uttar Pradesh) में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। यह हादसा रूदौली कोतवाली क्षेत्र (Rudauli Kotwali Area) में रौजागांव फ्लाई ओवर (Raujagaon Fly Over) के पास हुआ है। यह हादसा उस दौरान हुआ जब दो रोडवेज बसें कानपुर से बस्ती जा रही थी। वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा।
क्षेत्राधिकारी रुदौली ने बताया कि दो रोडवेज बस कानपुर से बस्ती जा रही थी। जिसमें से आगे चल रही बस को पीछे से आइसर जेसीएम ने टक्कर मार दी। जिसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी। वहीं साथ चल रही दूसरी बस के ड्राइवर ने भी बस रोक दी और उतर कर देखने लगा। इसी दौरान पीछे से आ रही ट्रेलर ने दूसरी बस को टक्कर मार दी। पुलिस मामले की जाँच कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।