
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमरोहा (Amroha) में बीजेपी नेता सरिता सिंह (BJP leader Sarita Singh) को उनकी कार में जिंदा जला दिया गया। हादसे के वक्त सरिता खुद कार चला रही थीं, तभी सामने से तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार में आग लग गई और बीजेपी नेता बुरी तरह झुलस गईं। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना सोमवार देर रात नूरपुर-मुरादाबाद मार्ग पर कुमखिया चौकी के सामने की है।
रामरतन सिंह का परिवार मुरादाबाद की काशीराम कॉलोनी में रहता है। रामरतन दिल्ली पुलिस में सिपाही हैं। उनकी पत्नी सरिता चंद्रनगर मंडल की भाजपा उपाध्यक्ष थीं। पुलिस ने बताया कि सोमवार रात करीब एक बजे सरिता कार से नूरपुर से अपने घर मुरादाबादर जा रही थी। सरिता अकेली थी और कार खुद चला रही थी।
जैसे ही उनकी कार नूरपुर-मुरादाबाद रोड स्थित कुमखिया चौकी के सामने पहुंची, तभी सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और आग लग गई। कार में फंसने के बाद सरिता बुरी तरह झुलस गईं।