
राजस्थान (Rajasthan) के अलवर (Alwar) में गुरुवार की देर रात बहतू कला थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया। ट्रैक्टर ट्रॉली (Tractor Trolley) और टेंपो (Tempo) की टक्कर में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। इनमें तीन बच्चे शामिल हैं। सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली और टेंपो में आग लगा दी। वहीं, हंगामा बढ़ने पर वहाँ पहुँची पुविल और दमकल की टीम पर लोगों ने पथराव कर दिया। बात यहाँ तक आ गई कि आग बुझाने पहुंचे दमकलकर्मियों को गाड़ी छोड़कर भागना पड़ा।
आक्रोशित ग्रामीणों ने दमकल की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। स्थिति बिगड़ने पर अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। इसके बाद भी बड़ी मुश्किल से स्थिति पर काबू पाया जा सका। इनके बावजूद ग्रामीणों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा था। ऐसे में ग्रामीण चारों शवों को सड़क पर रखकर धरने पर बैठ गए। करीब चार घंटे तक यह धरना प्रदर्शन और हंगामा करीब रहा। इससे कठूमर-भनोखर मार्ग पर लंबा जाम लग गया। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।