उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मे भीषण सड़क हादसा, 5 मरे

उत्तर-प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ में आज एक भीषण सड़क हादसा (Severe road accident) हो गया। अलीगढ़ के थाना लोधा करसुआ (Lodha Karsua) के पास हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways) की दो बसों की आपस में आमने-सामने से टक्कर हो गई, जिसमें 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस हादसे में करीब 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा तथा घायलों लोगो को पास के अस्पताल में ले जाया गया। अलीगढ़ के जिला अधिकारी ने बताया कि हरियाणा रोडवेज की दो बसों की आपस में टक्कर होने से 5 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा एक बस का टायर फटने की वजह से हुआ, जिस कारण वो दूसरी बस से जा टकरा गई। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।