
महाराष्ट्र (Maharashtra) के अकोला जिले (Akola District) के गांव में कल देर एक भीषण सड़क हादसा (horrific road accident) हो गया। कार और ट्रक के बीच टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि ये लोग पड़ोसी वाशिम जिले में मालेगांव तहसील के निवासी थे। ये सभी बुलढाणा जिले के शेगांव में स्थित गजानन महाराज मंदिर से पूजा-अर्चना कर लौट रहे थे।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि देर रात करीब 1 बजे अकोला जिले के रिधोरा गांव के पास पहुंचने पर कार विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से जा टकराई। ट्रक बुलढाणा जिले के खामगांव जा रहा था। हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही एक पुलिस दल मौके पर पहुंचा। एक घायल व्यक्ति को अकोला के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।