उत्तर प्रदेश के आगरा में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। कल देर रात खेरागढ़ में कार और टेंपो की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में टेंपो सवार 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में 3 लोग घायल हैं। सूचना पर थाना पुलिस के साथ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और शवों को पुलिस ने कब्जे में लिया। घायलों को इलाज के लिए एसएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दरअसल, यह हादसा सोमवार देर रात खेरागढ़ थाना क्षेत्र के जियो पेट्रोल पंप के पास हुई। टेंपो में सवार करीब 9 लोग सैया क्षेत्र से खेरागढ़ गांव की तरफ जा रहे थे, तभी जियो पेट्रोल पंप के पास सामने से तेज गति में आ रही एक्सयूवी 300 (XUV 300) कार ने उन्हें टक्कर मार दी। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।