उत्तर-प्रदेश के आगरा जिले में भीषण सड़क हादसा

उत्तर-प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा जिले में एक भीषण हादसा हो गया है (A terrible accident has happened)। जहाँ एक तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो ट्रक के अंदर जा घुसी, जिससे स्कॉर्पियो में सवार नौ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, इस दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा आगरा-कानपुर हाईवे (Agra-Kanpur Highway) पर हुई है। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक स्कॉर्पियो पर सवार सभी लोग बिहार के गया जिले के रहने वाले थे। घटना आगरा-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना एत्मादुद्दौला के मंडी समिति के पास की है जहां आज सुबह तड़के एक तेज गति से आ रही ट्रक और स्कार्पियो की भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।