होंडा एक्टिवा ने 20 साल पूरे होने पर पेश किया खास मॉड़ल

होंडा एक्टिवा ने अपने 20 साल पूरे कर लिए हैं (Honda Activa completed 20 years)। यह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटी है (Best Seller Scooty)। इस खुशी के मौके पर कंपनी ने एक खास मॉड़ल पेश किया है, जिसका नाम है एक्टिवा एनिवर्सरी एडिशन (Activa Anniversary Edition)। इसकी कीमत मौजूदा मॉडलों से ₹1,500 अधिक है। इसके रूप-रंग में कुछ बदलाव किया गया है। यह दो रंगों पर्ल नाइटस्टार ब्लैक और मैट मट्युर ब्राउन में उपलब्ध है। इसके एक तरफ में सुनहरे रंग का एक्टिवा बैज दिया गया है। इसके आगे और साइड में सफेद और पीले रंग की लंबी पट्टियां भी दी गई हैं।

अब से 20 साल पहले 2001 में होंड़ा ने अपनी पहली एक्टिव पेश की थी, जो अब भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटी बन गई है। कंपनी हर साल नेक्स्ट जनरेशन एक्टिवा पेश करती है। भारत में अब तक 22 लाख से ज्यादा एक्टिवा बिक चुकी हैं।