घर की बिक्री में 75 फीसद तक आई गिरावट

कोरोना वायरस (Corona Virus) का अर्थव्यवस्था पर बहुत बुरा प्रभाव पढ़ रहा है। हर तरफ से इस पर वार हो रहे हैं। इसी के चलते घरों (Houses) की बिक्री में 75 फीसद तक गिरावट देखी गई है। प्रॉपर्टी कारोबार (Property Business) से जुड़ी कंपनी ‘360 रियल्टर्स’ ने बताया है कि घरों की बिक्री को गति देने के लिए डेवलपर तरह-तरह के ऑफर और छूट उपलब्ध करा रहे हैं। कंपनी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस वर्ष अप्रैल में 400 घर बेचे गए हैं जो कि पिछले वर्ष की अवधि से 33 फीसद कम हैं।