
देश के गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) कुछ समय पहले कोरोना से संक्रमित हो गए थे (infected from Corona)। इलाज के लिए उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां से वे अब बिल्कुल ठीक होकर अपने घर वापिस लौट चुके हैं। घर पहुंचने पर अब अमित शाह ने उनका इलाज करने वाले डॉक्टर को पत्र लिखकर उनका आभार व्यक्त किया है (Wrote a letter to doctor for giving thanks)। अमित शाह और उनकी पत्नी सोनल शाह ने वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एवं सफदरजंग हॉस्पिटल के डॉक्टर सिद्धार्थ को पत्र लिखकर धन्यवाद दिया है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि ईश्वर की कृपा और आपके प्रयासों से अब मैं स्वस्थ होकर अपने घर लौट आया हूं। इन दो सप्ताह में आपने जिस तरह दिन-रात मेरी देखभाल की है, उसके लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। मैं और मेरा परिवार आपके सेवाभाव, समर्पण और करुणा के लिए दिल से आभारी हैं। आप इसी तरह मानवता और राष्ट्र की सेवा करते रहें।