गृह मंत्री अमित शाह ने घायल पुलिसकर्मियों से की मुलाकात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने आज घायल पुलिसकर्मियों से मुलाकात की (Met injured policemen)। ये सभी दिल्ली पुलिस के जवान हैं, जो गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा में घायल हो गए थे। अमित शाह के साथ दिल्ली पुलिस के कमिश्नर एस.एन. श्रीवास्तव और कई वरिष्ठ डॉक्टर भी मौजूद थे।

आज सबसे पहले गृह मंत्री अमित शाह घायल पुलिसकर्मियों से मिलने कश्मीरी गेट स्थित सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। वहां पर उन्होंने पुलिसकर्मियों का हालचाल जाना तथा डाक्टरों से बातचीत की। इसके बाद अमित शाह ने तीरथ राम अस्पताल का भी दौरा किया। यहां भी बहुत से घायल पुलिसकर्मी भर्ती हैं। उन्होंने सभी की हालत का जायजा लिया।

मालूम हो कि 26 जनवरी को हुई हिंसा में दिल्ली पुलिस के लगभग 400 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर ड़ंडे, तलवारों तथा अन्य हथियारों से हमले कर दिए थे। उन्होंने पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर मारा। लाल किले में तो अपनी जान बचाने के लिए कई पुलिसकर्मियों को किले की दीवारों तक से कूदना पड़ा। केंद्रीय गृह मंत्री ने पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर निर्देश दिए हैं कि इस मामले में शामिल किसी भी दोषी को बख्शा ना जाए।