
देश के गृहमंत्री (Home Minister of India) अमित शाह भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं (Amit Shah Corona Positive)। उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अमित शाह ने खुद ट्विट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, ‘कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है, परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।’ उन्होंने बताया कि शुरूआती लक्षण दिखने के बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट जांच करवाई थी जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।