
हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज (Tom Cruise) का जन्म 3 जुलाई 1962 को न्यूयॉर्क(New York), अमेरिका में हुआ था। उनकी मां एक टीचर थीं और पिता एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (Electrical engineer) थे। बचपन में उन्हें डिस्लेक्सिया था, जिसकी वजह से उन्हें चीजों को याद रखने और बोलने में दिक्कत होती थी। टॉम के बचपन के कुछ साल कनाडा में बीते। उन्होंने ओटावा के पब्लिक स्कूल में एडमिशन लिया। यहीं से उनके अंदर एक्टिंग की दिलचस्पी जागी। जब वे कक्षा 4 में थे, तब उन्होंने अपने स्कूल में एक नाटक किया था। खेलों में भी उनकी गहरी दिलचस्पी थी। वे अपने स्कूल की हॉकी टीम में थे। उन्होंने अपने कॉलेज टीम की तरफ से अमेरिकन फुटबॉल में बतौर लाइनेबैकर खेला है। 1980 के आसपास उन्होंने कई ऑडिशन दिए और आखिर में 1981 में ‘एंडलेस लव’ में उन्हें छोटा सा रोल मिला। इस रोल में उन्होंने ऐसी छाप छोड़ी कि उसी साल उन्हें फिल्म ‘टैप’ में काम मिल गया। 1983 में आई फिल्म ‘रिस्की बिजनेस’ से टॉम को असल पहचान मिली। यह एक रोमांटिक और कॉमेडी फिल्म थी। साल 1986 में आई फिल्म ‘टॉप गन’ ने उन्हें हॉलीवुड का सुपरस्टार बना दिया। इसके बाद ‘द कलर ऑफ मनी’ फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल किया। 1988 में आई फिल्म ‘रेन मैन’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए एकेडमी अवार्ड (Academy award) मिला। 1989 में आई फिल्म ‘बोर्न ऑन द फोर्थ आफ जुलाई’ के लिए उन्हें पहली बार ‘गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्टर’ मिला और इसी फिल्म के लिए उन्हें एकेडमी अवार्ड में भी नामांकित किया गया। टॉम क्रूज की आखिरी फिल्म इंपॉसिबल सीरीज की ‘फॉल आउट’ थी, जो 2018 में प्रदर्शित हुई थी।