
मार्वेल सिनेमा के बैनर तले बनी फिल्म ब्लैक पैंथर (Black panther) के अभिनेता (actor) चैडविक बोसमैन (Chadwick bosman) का 43 साल की उम्र में निधन हो गया। चैडविक कोलेन कैंसर (Choline cancer) से पीड़ित थे ,पिछले 4 सालों से को इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। अभिनेता की मृत्यु लॉस एंजेलिस स्थिति उनके आवास पर हुई। आपको बता दें ब्लैक पैंथर फिल्म ने 2018 में कई पुरस्कार (Award) अपने नाम किए थे। वर्ष 2018 में ही अभिनेता चैडविक को भी बेस्ट हीरो के पुरस्कार से नवाजा गया था।