प्रदूषण के चलते दिल्ली के स्कूलों में बढ़ाई गई छुट्टियां

राजधानी दिल्ली (capital Delhi) में प्रदूषण (pollution) लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच दिल्ली में सभी स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। स्कूलों की छुट्टियाँ बढ़ाने की घोषणा करते हुए कहा गया है कि प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है, इसलिए इस बार सर्दियों की छुट्टियाँ पहले ली जा रही हैं। अब 12वीं तक के सभी स्कूल 18 नवंबर तक बंद रहेंगे। 19 नवंबर 2023 को रविवार है, इसलिए स्कूलों की छुट्टियां 19 नवंबर तक रहेंगी। इससे पहले प्रदूषण को देखते हुए 10वीं और 12वीं को छोड़कर 10 नवंबर तक छुट्टी की घोषणा की थी।

दिल्ली सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, दिल्ली में AQI 900 को पार पहुँच गया है, जो गंभीर श्रेणी में है। इसे देखते हुए दिल्ली के सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं। देश की राजधानी दिल्ली में गंभीर वायु प्रदूषण के बीच दिल्ली सरकार ने स्कूलों में 9 से 18 नवंबर तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है।