मारा गया हिज़बुल मुजाहिद्दीन का कमांडर इम्तियाज आलम

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंक का खूनी खेल खेलने वाला टॉप मोस्ट (top most) इम्तियाज आलम (Imtiaz Alam) उर्फ बशीर अहमद पीर के पाकिस्तान (Pakistan) के रावलपिंडी (Rawalpindi) में मारा गया है। वह आतंकी संगठन हिज़बुल मुजाहिद्दीन (Hizbul Mujahideen) का संस्थापक सदस्य और नंबर 3 कमांडर था। मोदी सरकार (Modi government) ने भी चार अक्टूबर को यूएपीए (UAPA) कानून के तहत इम्तियाज को आतंकवादी घोषित भी किया था। कश्मीर घाटी में हुए सभी हमलों की योजना इम्तियाज ने बनाई थी। अभी यह पता नहीं चला है कि रावलपिंडी में इम्तियाज की हत्या किसने की, ये अभी पता नहीं है। सूत्रों के मुताबिक इम्तियाज के मारे जाने की खबर पक्की है। हालांकि, इस मामले में पाकिस्तान की सरकार ने चुप्पी साध रखी है।

आपको बता दें कि इम्तियाज आलम पर 23 मई 2019 को जम्मू-कश्मीर में अल-कायदा से जुड़े संगठन अंसार गजवत उल-हिंद के मुख्य कमांडर जाकिर मूसा की हत्या का भी आरोप  था। इम्तियाज पहले हिजबुल के साथ था, लेकिन वर्ष 2017 में उसने संगठन से किनारा कर लिया। इसके बाद वह कश्मीर घाटी में खिलाफत की स्थापना और शरीयत लागू करने पर जोर देने लगा। इम्तियाज पर आतंकवादी गतिविधियों के लिए युवीओं की भर्ती करने और कई हमलों को अंजाम देने का भी आरोप था। इस टॉप मोस्ट आतंकी के मारे जाने से कश्मीर घाटी में आतंकी गतिविधियों में खासी कमी आने की संभावना है।