
पंजाब (Punjab) के मोहाली जिले (Mohali district) में जम्मू के एक गैंगस्टर की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान राजेश डोगरा उर्फ मोहन चीर के तौर पर हुई है। सेक्टर 67 स्थित सीपी मॉल के बाहर निकलते ही उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। इस हमले में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके सिर और शरीर के बाकी हिस्सों में कई गोलियां लगी है। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। हत्या किसने और क्यों की अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है।
जानकारी के मुताबिक, 4 से 5 हमलावरों ने इस घटना को अंजाम दिया है। हमलावरों ने राजेश पर 17 से 18 राउंड फायरिंग की। पुलिस ने राजेश के शव के पास से गोलियों के कई खोल भी बरामद किए हैं। राजेश का शव सड़क के बीच पड़ा मिला है। मृतक राजेश की उम्र 45 साल बताई जा रही है।