खुल गए हैं दिल्ली के ऐतिहासिक स्मारक

कोरोना वायरस से लॉकडाउन के कारण दिल्ली के सभी ऐतिहासिक स्मारकों (Historical Monuments) को बंद कर दिया गया था। कल से इन्हें लगभग तीन महीने बाद फिर से खोल दिया गया है । ऑर्कोलोजिक्ल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) ने इन्हें पर्यटकों के लिए फिर से खोलने के आदेश दे दिए हैं (Again open for tourists)। इन सभी ऐतिहासिक स्मारकों को खोलने से पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया है। इन स्थलों पर सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा। सामाजिक दूरी के साथ मास्क पहनना अनिवार्य होगा। मास्क पहने बिना प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। इस समय दिल्ली में 173 ऐतिहासिक स्मारक हैं। फिलहाल अभी कम ही लोग इन्हें देखने आ रहे हैं।