![13](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2022/06/13-1-696x497.jpg)
पाकिस्तान (Pakistan) के कराची शहर (Karachi City) में एक हिंदू मंदिर में देवताओं की मूर्तियों (statues of gods) में तोड़फोड़ की गई। इसकी जानकारी पुलिस ने दी। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय (Minority community) के पूजा स्थलों में तोड़फोड का यह ताजा मामला है। पुलिस के मुताबिक, कराची कोरंगी इलाके (korangi area) के मारी माता मंदिर में बुधवार को देवी-देवताओं की मूर्तियों के साथ तोड़फोड़ की गई। मंदिर कोरंगी थानाक्षेत्र में ‘‘जे’’ इलाके में स्थित है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और मंदिर को मुआयना करने के बाद मामले के बारे में पूछताछ की।