पाकिस्तान के कराची में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़

पाकिस्तान (Pakistan) के कराची (Karachi) में एक बार फिर हिंदू मंदिर (Hindu temple) में तोड़फोड़ की गई है। मंदिर में सभी देवी-देवताओं (Gods and Goddesses) की मुर्तियों को भारी नुकासान पहुँचाया गया है। यह सारी घटना कराची के पूराने शहर नारायणपुरा की है। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। प्राथमिकी में कहा गया है कि वलीद मुहम्मद शबीर के रूप में पहचाने जाने वाले व्यक्ति ने मूर्तियों पर हमला किया। शिकायतकर्ता क्षेत्र के निवासी मुकेश कुमार ने कहा कि उनकी पत्नी ने संदिग्ध को मूर्तियों पर हथौड़े से हमला करते हुए देखा। मंदिर के आसपास मौजूद इलाके के लोगों ने बदमाश को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। सरकार से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग को लेकर हिंदू निवासियों ने इलाके और थाने के बाहर धरना दिया।

जानकारी के मुताबिक, हमलावरों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि वे घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। इस घटना के बाद से हर कोई सदमे में है। हम मजदूर हैं और बहुत गरीब लोग हैं। हम किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं और हमेशा प्रार्थना करते हैं कि लोग हमारे पूजा स्थलों का भी सम्मान करें। पुलिस और रेंजर्स तुरंत मौके पर पहुंचे और इलाके की घेराबंदी कर दी।