
अटारी बॉर्डर (Attic border) पर स्वर्ण जयंती द्वार के सामने से हिंद-पाक दोस्ती (Indo-Pak friendship) मंच स्मारक हटा दिया गया है। इस स्मारक को जल्द ही नए स्वरूप में मौजूदा जगह से करीब तीन सौ मीटर पहले बनाया जाएगा। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के डीआईजी बी एस रावत और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारी सुनील यादव ने कोकलोर रिसर्च अकादमी के अध्यक्ष रमेश यादव उपाध्यक्ष दिलबाग सिंह सरकारिया के साथ इस मुद्दे पर बैठक की। रावत के मुताबिक सुरक्षा कारणों के चलते वहां चौक बनाया जाना है। हिन्द-पाक दोस्ती से जुड़ा स्मारक अटारी बॉर्डर में ही नई जगह बनेगा।