![himesh reshammiya](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/07/himesh-reshammiya-696x497.jpg)
आज बॉलीवुड (Bollywood) के जाने-माने संगीत निर्देशक, पार्श्वगायक और अभिनेता हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) का जन्मदिन है। आज ही के दिन 23 जुलाई 1973 को गुजरात में हिमेश रेशमिया का जन्म हुआ था। हिमेश के बचपन से ही उनके पिता चाहते थे कि वह एक सफल गायक बने। उन्हीं की इच्छा के चलते हिमेश ने संगीत में रुचि लेनी शुरू की। उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई ग्रंज स्कूल मुंबई से पूरी की। हिमेश ने अपने करियर की शुरुआत 16 साल की उम्र में अहमदाबाद दूरदर्शन से की थी। उन्होंने अपनी शुरूआत सलमान खान की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ से की। यह फिल्म काफी हिट हुई थी। इस फिल्म के बाद हिमेश रेशमिया ने सलमान खान की कई फिल्मों में संगीत दिया जो सुपरहिट रहा। हिमेश को बतौर संगीत निर्देशक सफलता फ़िल्म ‘तेरे नाम’ से वर्ष 2003 में मिली। इसके बाद उन्होंने फ़िल्म ‘आशिक बनाया आपने’ से गायकी की शुरूआत की। इस फिल्म के गाने उस दौर में काफी हिट साबित हुए थे। इस फिल्म के गानों के लिए उन्हें फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ गायक के पुरस्कार से भी नवाजा गया। हिमेश रेशमिया हिंदी सिनेमा के ऐसे पहले गायक और संगीत निर्देशक हैं, जिन्हें उनके पहले ही गाने के लिए फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ गायक का पुरस्कार मिला। उन्होंने बतौर अभिनेता भी कई फिल्मों में काम किया। हिमेश बड़े पर्दे के अलावा छोटे पर्दे पर भी सक्रिय हैं। वे टेलीविजन के कई सिंगिंग शो में बतौर जज नजर आ चुके हैं, जिनमें सारेगामापा चैलेंज, म्यूजिक का महाक्षेत्र, सुरक्षेत्र, आदि मुख्य हैं। वे हिंदी सिनेमा के एक सफल संगीत निर्देशकों और गायकों में से एक हैं।