
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भारी बारिश (Heavy rain) ने रौद्र रूप (fierce form) दिखाया है। जिस वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कुल्लू (Kullu) के मर्णिकर्ण घाटी (manikaran valley) में बादल फटने की खबर सामने आई है। बादल फटने के बाद बाढ़ आने से एक कैंपिंग साइट बह गई। इसने चार लोग लापता हैं। इस बात की पुष्टि कुल्लू के एडीएम प्रशांस सरकैक ने की है।
जानकारी के अनुसार, कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के चोज गांव में बादल फटा है और स्थानीय नाले में भयंकर बाढ़ आने के चलते चार लोगों के बह जाने की आशंका जताई गई है। लोगों ने प्रशानस को चार लोगों के लापता होने की सूचना दी है। वहीं, कुछ घर भी पानी की चपेट में आए हैं और गांव की ओर जाने वाला पुल क्षतिग्रस्त हो गया है।