‘जेएनयू’ की फीस में बढ़ोतरी

दिल्ली स्थित ‘जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय’ (JNU) प्रशासन ने शैक्षणिक वर्ष (Academic Year) 2020-21 में नामांकन करने वाले छात्रों के लिए शैक्षिक फीस (Tuition Fees) को दोगुना से अधिक कर दिया है। जेएनयू ने एक बार में ली जाने वाली ‘मेडिकल फीस’ (Medical Fees) को भी ₹9 से बढ़ाकर सीधे ₹1,000 कर दिया है। वहीं, जहाँ पिछले साल एम.फिल (M.Phil) और पी.एच.डी. (Phd) छात्रों के लिए फीस ₹295 प्रति सत्र (Per Semester) थी, उसे इस साल बढ़ाकर ₹780 प्रति सत्र कर दिया गया है। इसी तरह, स्नातकोत्तर (Post Graduate) और स्नातक (Graduate) छात्रों के लिए जो फीस 2019-20 में प्रति सत्र ₹283 थी, उसे बढ़ाकर 2020-21 में प्रति सत्र ₹768 कर दिया गया है। इसके ऊपर जीएसटी (GST) अलग से लगेगा।