होली के बाद होगी हिजाब विवाद पर सुनवाई

हिजाब विवाद (hijab controversy) कर्नाटक से शुरू हुआ और देखते ही देखते पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया। जिसके चलते देश के उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) ने याच‍िका स्‍वीकार कर ली है। उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को कर्नाटक उच्च न्यायालय (Karnataka High Court) के फैसले के खिलाफ अपील की जल्द सुनवाई से इनकार कर दिया। शीर्ष अदालत अब इस मामले की सुनवाई होली के बाद करेगी।

इस मामले का उल्लेख आज वरिष्ठ अधिवक्ता संजय हेगड़े ने किया, हेगड़े ने दलील दी कि यह आवश्यक मामला है। कई लड़कियां हैं जिन्हें कॉलेजों में जाना है। तब चीफ जस्टिस एनवी रमना ने सोमवार को मामले को सूचीबद्ध करने से इनकार करते हुए कहा ‘दूसरों ने भी जिक्र किया है।