
कोरोना वायरस (corona virus) के कारण पूरी दुनिया में अफरा-तफरी मची हुई है। विश्व के कई बड़े-बड़े देश इसकी चपेट में आ चुके हैं। वहीं अब कोरोना के सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज (Infected patients) अमेरिका (America) में पाए गए हैं। शुक्रवार को अमेरिका (America) में कोरोना के कारण 24 घंटों में 1,400 से ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं। इस वायरस के कारण अब तक वहाँ पर तकरीबन 2.7 लाख लोग संक्रमित (Infected) हो चुके हैं। यह आंकड़ा अन्य देशों के मुकाबले कहीं अधिक है। इसके अलावा अमेरिका में अब तक 7,406 लोगों की मौत हो चुकी है तथा करीब 12 हजार लोग ठीक हो गए हैं। अब तक पूूरे विश्व में कोरोना वायरस के कारण करीब 11 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा 59 हजार से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है।