भारत-चीन में भारी तनाव

भारत-चीन सीमा पर इस समय भारी तनाव चल रहा है (High tension at Indo-China border)। गलवान घाटी के पास सोमवार रात को भारत और चीनी सैनिकों के बीच  हिंसक झड़प हुई थी। इसमें भारत के कुल 20 जवान शहीद हो गए थे (20 Indian martyrs)। खबरों के मुताबिक इस घटना में चीनी सेना के भी 43 सैनिक हताहत हुए हैं। इनमें से कुछ की मौत हो गई है और कुछ जख्मी हुए हैं। इसके बाद दोनों देशों के रिश्तों में एक बार फिर से दरार आ गई है। अभी भी सैन्य स्तर पर बातचीत का सिलसिला जारी है, लेकिन कोई ठोस हल निकलता हुआ नहीं दिख रहा है।