दिल्ली में तेज रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में 1 की मौत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) में कल रात एक सड़क हादसा (road accident) हो गया। गुरुग्राम से दिल्ली की ओर आ रही एक स्कॉर्पियो कार ट्रक से टकरा गई (Scorpio car crashed into truck)। इस हादसे में स्कॉर्पियो में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घायलों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा कल रात तकरीबन 9:30 बजे हुआ। 40 साल के प्रवीण अपने दोस्तों के साथ गुरुग्राम के राजीव चौक फ्लाईओवर से अपने घर की तरफ जा रहे थे। इस गाड़ी को एक महिला चला रही थी। स्कॉर्पियो की रफ्तार काफी तेज थी। राजीव चौक फ्लाईओवर के नीचे गाड़ी चला रही महिला अचानक वाहन से अपना संतुलन खो बैठी। अनियंत्रित तेज रफ्तार वाहन फ्लाईओवर के नीचे खड़े एक ट्रक में जा भिडा। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।