दिल्ली में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट 1 नवंबर से शुरू

दिल्ली में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) लगाने का काम शुरू होने वाला है। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कल एक बैठक की, जिसमें इस पर काम शुरू करने का आदेश दिया गया। मालूम हो कि सरकार ने इसे लगवाना अनिवार्य कर दिया है।

1 नवंबर से नंबर प्लेट की बुकिंग शुरू हो जाएगी (Booking starts from 1 Nov.)। इसके बाद 7 नवंबर से यह लगनी चालू हो जाएंगी (Fixing from 7 Nov.)। और तो और सरकार इसे लोगों के घर सीधे होम डिलीवरी (Home delivery) की योजना भी बना रही है । वहीं मांग को देखते हुए सरकार ने इसे लगाने के सेंटर भी बढ़ाकर 600 से ज्यादा कर दिए हैं।

जो लोग नंबर प्लेट के लिए आवेदन करेंगे, उन्हें एक एसएमएस के जरिए सेंटर पर जाने की तारीख दे दी जाएगी। अगर होम डिलीवरी चाहिए तो  इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उसके बाद एक मैसेज आएगा कि कौन सी तारीख को कौन सा कर्मचारी घर पर नंबर प्लेट लगाने के लिए आएगा। साथ ही कर्मचारी की लोकेशन भी पता की जा सकेगी।