छोटी उम्र में ऊँची उड़ान

अगर कोई किसी काम को करने की ठान ले, तो फिर उम्र उसके आड़े नहीं आती। ऐसा ही कमाल करके दिखाया है, मुंबई की एक युवती स्नेहा शर्मा (Sneha Sharma) ने। स्नेहा अपने जज्बे से ‘भारत की सबसे युवा फार्मुला-4 रेसर’ (Youngest Formula-4 Racer of India) का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। स्नेहा पेशे से पायलट हैं, पर उन्होंने मात्र 16 साल उम्र से ही कार रेसिंग शुरु कर दी थी। अब वह महीने के 15 दिन विमान उड़ाती हैं और बाकी 15 दिन अपना रेसिंग का शौक पूरा करती हैं। वह अब तक 40 से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। कोलकाता (Kolkata) में जन्मी स्नेहा शर्मा ने अपने शौक को पूरा करने लिए 10वीं कक्षा से ही पेशेवर प्रशिक्षण लेना शुरु कर दिया था। मात्र 20 साल की उम्र में ही उन्हें विमान उड़ाने का लाइसेंस मिल गया था और फिर उन्होंने इंडिगो के विमान से बतौर पायलट पहली उड़ान भरी थी। 2010 में स्नेहा ‘मर्सिडीज़ यंग स्टार ड्राइवर’ (Mercedes Young Star Driver) कार रेस में शीर्ष 5 रेसरों में चुनी गई थीं। इसमें स्नेहा ने 270 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कार चला कर हर किसी को हैरान कर दिया था। स्नेहा से खुश होकर फॉर्मुला-1 (Formula-1) के मशहूर रेसर ‘माइकल शुमाकार’ (Michael Schumacher) ने उन्हें अपनी साइन की हुई मॉडल कार तोहफे में दी थी। पिछले साल मलेशिया में हुए ‘लेड़ीज़ कप इंटरनेशनल’ (Ladies Cup International) में दुनिया भर की 600 महिला रेसर शामिल हुई थीं। स्नेहा इस रेस में अकेली भारतीय रेसर थी और अपने बेहतरीन प्रदर्शन से उन्होंने दूसरा स्थान हासिल किया था।