
अब देश में एक बार फिर से उच्च शिक्षण संस्थान (High Education Institutes) खुलने जा रहे हैं (Will again open)। ये संस्थान कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के समय से ही बंद पड़े हैं। अब केंद्र सरकार ने इन्हें दोबारा से खोलने का फैसला किया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने लोगों की मांग पर ही इन संस्थानों को खोलने का निर्णय लिया है।
इन संस्थानों को खोलने के लिए सरकार ने कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं (Guidelines issued) –
– उच्च शिक्षण संस्थानों को खोलने का फैसला राज्य सरकारों के हाथ में होगा। राज्य में कोरोना की स्थिति को देखकर, वहां की सरकारें इस पर फैसला ले सकती हैं।
– ये संस्थान अधिकतम 50 फीसदी क्षमता के साथ ही खुल सकते हैं।
– केन्द्रीय विश्वविद्यालयों व केन्द्र की मदद से चलाए जा रहे अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों को खोलने का निर्णय कुलपति व संस्थान के प्रमुख लेंगे।
– ये संस्थान चरणबद्ध तरीके से खोले जाने चाहिए।
– कंटेनमेंट जोन के अंदर कोई संस्थान नहीं खुलेगा।
– इन संस्थानों में कोविड-19 के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।