कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर देश में हाई अर्लट

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में मिले कोरोना वायरस (corona virus) के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (omicron) को लेकर पूरी दुनिया दहशत में है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने इस वायरस को चिंता का विषय बताया है। जिसके बाद देश में हाई अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अहम बैठक के बाद अलर्ट मोड पर काम कर रही है। प्रदेश में इस नए वैरिएंट को लेकर सभी जिलों में विदेश से आने वालों की पड़ताल के निर्देश दिए गए हैं। यह कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट से भी ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार के अलर्ट जारी करने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने हवाई अड्डे (Airport) पर सख्ती बढ़ा दी है, जिसके चलते यात्रियों की निःशुल्क आरटी-पीसीआर की जाँच की जाएगी।

75 जिलों के डीएसओ, सीएमओ, डीआईओ और एक्स्पर्ट संग एक अहम बैठक की गई है। प्रदेश सरकार की ओर से इस बैठक में अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने डेली मॉनीटरिंग को बढ़ाने के आदेश दिए हैं। विदेश से लौटे यात्रियों में 14 दिन के भीतर लक्षण दिखने पर उनकी जांच की जाएगी। इसके साथ ही पहले से सक्रिय सर्विलांस टीमें और भी तेजी से काम करेंगी।