
कल देश की राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में 72वें गणतंत्र दिवस (The Republic Day) पर ट्रैक्टर रैली (Tractor rally) के दौरान पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच हिंसक झड़पें होने के बाद, दिल्ली समेत पंजाब और हरियाणा (Punjab and Haryana) में भी ‘हाई अलर्ट’ जारी कर दिया गया है। हरियाणा के तीन जिलों में कल शाम से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थीं, तो वहीं पंजाब में पुलिस को हाई अलर्ट के निर्देश जारी कर दिए गये हैं।
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (DGP) मनोज यादव ने कहा कि किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली के कई इलाकों में हुई हिंसा के मद्देनजर, राज्य में ‘हाई अलर्ट’ लागू किया गया है। उन्होंने सभी जिला पुलिस प्रमुखों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में हैं। डीजीपी ने कहा कि सभी पुलिस आयुक्तों, जिला पुलिस अधीक्षकों सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को दंगाइयों और उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के लिए सतर्क रहने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।