
भारतीय कोस्ट गार्ड (Indian Coast Guard) और गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन में एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। एक संयुक्त अभियान के दौरान बुधवार 14 सितंबर की सुबह नशीली दवाओं के साथ एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा है। इसमें तकरीबन 40 किलो नशीली दवाएँ बरामद की है जो लगभग 200 करोड़ की बताई जा रही है। एटीएस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नौका चालक दल के सदस्य 6 पाकिस्तानी नागरिकों को भी हिरासत में ले लिया गया है।