आ गई ऑटोमेटिक व्हीकल सैनिटाइजिंग मशीन

आज पूरा देश कोराना वायरस (Corona Virus) से जूझ रहा है। ऐसे में सिक्किम (Sikkim) के गेजिंग निवासी ‘बिस्सू हांग लिंबू (Bissu Hong Limbu)’ ने एक बहुत ही महत्वपूर्ण अविष्कार किया है। उन्होंने वाहनों को सैनिटाइज करने के लिए ‘ऑटोमेटिक व्हीकल सैनिटाइजिंग (Automatic Vehicle Sanitizing)’ मशीन बनाई है। यह मशीन चेक पोस्ट पर या टोल पर आसानी से वाहनों को सैनिटाइज करती है। मशीन को सैनिटाइज करने के लिए किसी सहायक की भी आवश्यकता नहीं पड़ती है। आईटीआई से इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग में डिप्लोमा प्राप्त ‘लिंबू’ को ऑटोमेटिक व्हीकल सैनिटाइजिंग मशीन का विचार तब आया, जब उन्होंने देखा कि सरकारी वाहन उस जगह भी जाते हैं, जहां संक्रमण फैला है। इसलिए वाहनों को सैनिटाइज करना जरूरी है, ताकि इनके जरिए किसी दूसरे स्थान पर संक्रमण न फैले। लिंबू ने यह मशीन 11 दिन में तैयार की है।