हेमंत सोरेन को नहीं मिली राहत

जमीन घोटाले (land scam) में जेल में बंद झारखंड (Jharkhand) के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Former Chief Minister Hemant Soren) की जमानत याचिका पर ईडी ने एक बार फिर अपना पक्ष रखने और जवाब देने के लिए अदालत से समय मांगा है। मंगलवार को जैसे ही सोरेन की याचिका पर पीएमएलए विशेष अदालत में एक बार फिर सुनवाई शुरू हुई, ईडी ने जवाब देने के लिए दो सप्ताह का समय मांगा।

हेमंत सोरेन की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने इसका विरोध किया। कोर्ट ने ईडी को 30 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने के लिए एक हफ्ते का समय दिया है। मामले की अगली सुनवाई 1 मई को होगी। रांची के बड़गाईं अंचल में 8.66 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जे और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में ईडी ने 31 जनवरी को हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।