
अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के सियांग जिले (Siang district) में आज एक बड़ा हादसा हो गया। सियांग जिले में सिंगिंग गाँव के पास सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त (helicopter crash) हो गया। इस हेलिकॉप्टर में 2 पायलट समेत पाँच लोग सवार थे। यह जगह टूटिंग हेडक्वार्टर से 25 किलोमीटर दूरी पर स्थित है, जहाँ यह हादसा हुआ है। गुवाहाटी के डिफेंस पीआरओ ने जानकारी दी कि रेस्क्यू टीम को भेज दिया गया है और जहां यह हादसा हुआ है, वह सड़क मार्ग से कनेक्टेड नहीं है। फिलहाल सेना का कौन सा हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है और उसमें कितने लोग सवार थे, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि बताया जा रहा है कि सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। फिलहाल इस घटना के ब्योरे का इंतजार है।
आपको बता दें कि इससे पहले 12 अक्टूबर को भारतीय नौसेना का एक मिग-29K विमान तकनीकी खराबी के चलते गोवा तट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हालांकि, इस विमान का पायलट बच गया और नौसेना मुख्यालय ने घटना की जांच के आदेश दिए थे।