![Congress](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2021/02/Congress-696x464.jpg)
पंजाब में पिछले दिनों स्थानीय निकायों के चुनाव हुए थे (Municipal election in Punjab)। इसके नतीजे आज आए हैं। इस चुनाव में कांग्रेस को बड़ी जीत मिली है (Big win of Congress)। माना जा रहा है कि यह सब किसान आंदोलन का ही प्रभाव है कि बीजेपी और अकाली दल सिमट कर रह गए हैं।
अभी तक जारी नतीजों के अनुसार कांग्रेस ने 8 में से 6 नगर निगमों में जीत हासिल कर ली है, जबकि बाकी 2 में भी वह आगे चल रही है। कुल 109 नगर परिषदों में से 63 सीटें कांग्रेस को मिली हैं, जबकि 8 सीटें अकाली दल को और 2 सीटें आम आदमी पार्टी को मिली हैं।
इस जीत से कांग्रेस में भारी उत्साह है। कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि पंजाब के लोगों ने बीजेपी, अकाली दल और आम आदमी पार्टी को करारा जवाब दिया है, जो अन्नदाता किसान के सम्मान से खेल रहे हैं। कांग्रेस की जीत की वजह यह मानी जा रही है कि पंजाब में ऐसे समय में ये निकाय चुनाव हुए हैं, जब एक लंबे समय से केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन चल रहा है।